10 thousand e-rickshaws and autos are running like death

शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर क्षमता से अ​धिक सवारी बैठाकर जाता ई-रिक्शा चालक।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। शहर और हाईवे पर ई रिक्शा व ऑटो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिले में 10 हजार से अधिक ई रिक्शा और ऑटो रोजाना ओवरलोड होकर फर्राटा भर रहे हैं।

Trending Videos

बीते रविवार को शहर के कैनाल रोड पर बाइक से टकराने के बाद एक ऑटो पलट गया था। गनीमत रही कि सवारियों को मामूली चोटें आईं। ऐसे हादसे हर रोज हो रहे हैं। इन्हें रोक पाने में विभाग नाकाम है। शहर में ये वाहन जाम का भी बड़ा कारण बन हुए हैं।

एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शहर से बाहर हाईवे पर संचालित हो रहे ई रिक्शा और ऑटो पर लगातार कार्रवाई हो रही है। फरवरी में 127 ऐसे वाहनों को बंद करके 237 का चालान किया गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी है।

ओवर स्पीड से साथ सवारियां भी ओवरलोड

कराहों का अड्डा के पास शहर की ओर से आ रहे ई रिक्शे में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हैं। वाहन की रफ्तार भी इतनी अधिक है कि कोई बड़ा वाहन सामने आ जाए तो संभालना मुश्किल हो जाए। शहर में धड़ल्ले से ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

लटक कर वाहन चला रहा चालक

रेलवे स्टेशन से शहर की ओर आ रहा ई रिक्शा चालक थोड़े से लाभ के लिए लोगों की जिंदगी से खिलड़वाड़ कर रहा है। जहां चालक को बैठकर वाहन को चलाना चाहिए, वहां सवारी बैठा लीं। खुद लटक कर गाड़ी चला रहा है। ऐसे में हादसा की आशंका रहती है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से यह वाहन अस्पताल चौराहे तक आया। किसी भी जिम्मेदार ने नजर इस पर नहीं पड़ी।

समान की जगह ठूंस लीं सवारियां

लालगंज में ऑटो चालक नियमों की अनदेखी कर वाहन चला रहे हैं। पीछे जहां समान रखने की जगह होती है, वहां सवारियां ठूंस रहे हैं। यह ऑटो हाईवे के साथ ही लालगंज कस्बे से होकर गुजरा, लेकिन इसे कहीं भी रोका नहीं गया। कार्रवाई न होने से इनके मनमानी जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *