{“_id”:”675d9fc438f1bf3d330d43b7″,”slug”:”100-special-trains-for-maha-kumbh-will-go-via-kanpur-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: महाकुंभ के लिए 100 स्पेशल ट्रेनें कानपुर होकर जाएंगी, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे ने की व्यवस्थाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाकुंभ मेले में संगम तट पर देश और विदेश के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई दिक्कत न आए, रेलवे इसके लिए व्यवस्थाएं कर रहा है। गोविंदपुरी और पनकी धाम से जनवरी की शुरुआत से ही मेमू, पैसेंजर, इंटरसिटी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही दूसरे शहरों से आने वाली स्पेशल ट्रेनें वाया कानपुर होकर जाएंगी।
Trending Videos
अभी गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैलास्ट रहित ट्रैक बन रहा है। इसके 25 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके चालू होते ही स्टेशन से झांसी और प्रयागराज रूट पर चलने वाली ट्रेनें फिर से संचालित हो जाएंगी। गोविंदपुरी स्टेशन से बांदा, इटावा, टूंडला, सूबेदारगंज, झांसी के लिए पैसेंजर, मेमू और इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही थीं। बैलास्ट रहित ट्रैक के निर्माण की वजह से इन ट्रेनों को कानपुर स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, महाकुंभ के लिए लगभग 100 स्पेशल ट्रेनें कानपुर से होकर जाएंगी। इनमें से अधिकतर ट्रेनें गोविंदपुरी और पनकी स्टेशन से होकर जाएंगी। कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनें पनकी और गोविंदपुरी होकर प्रयागराज जाएंगी। ये ट्रेन सेंट्रल स्टेशन नहीं जाएंगी, जिससे स्टेशन पर लोड नहीं होगा। इन ट्रेनों को चार या पांच जनवरी से चलाया जा सकता है।
राजधानी दो घंटे लेट, वंदेभारत 75 मिनट देर से आई
हल्के कोहरे और धुंध से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। शनिवार को सेंट्रल आने और जाने वाली 11 से अधिक ट्रेनें कई घंटे की देरी से आईं और गईं। कई यात्रियों ने टिकट रद कराकर दूसरी ट्रेन या बस से यात्रा की। 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल साढ़े आठ घंटे, 14619 त्रिपुरा-सुंदरी एक्सप्रेस सात घंटे, 02394 नई दिल्ली-पटना स्पेशल साढ़े पांच घंटे, 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल पांच घंटे, 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देर से आईं और गईं। इसके अलावा 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल साढ़े चार घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े चार घंटे, 15743 फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी दो घंटे, 01824 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी दो घंटे व 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत सवा घंटे देर से आईं और गईं।