100 Unicorn Conference organized in Agra Chief Minister Yogi Adityanath attended

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


दुनिया में अपने नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोहा मनवा चुके 100 यूनिकाॅर्न रविवार को आगरा में जुटेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में काॅन्फ्रेंस होगी। जिसमें एक तरफ ये यूनिकाॅर्न यूपी में नई संभावनाएं तलाशेंगे। दूसरी तरफ एक ट्रिलियन डिजिटल अर्थव्यवस्था की नींव रखेंगे।

Trending Videos

500 करोड़ से 2500 करोड़ रुपये टर्नओवर वाले 100 यूनिकाॅर्न कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता के लिए रविवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से आगरा आएंगे। उनके आर्थिक सलाहकार डॉ. केपी राजू शनिवार रात ही यहां पहुंच गए। आईएनसी-42 और ग्रिफिन रीट्रीट संस्था ने इसका आयोजन ताजमहल के साये में किया है।

ताजमहल से चंद कदम दूर होटल अमर विलास में यूनिकाॅर्न की कॉन्फ्रेंस होगी। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में एरिन कैपिटल, ओयो, बोट, लाइव स्पेस, इंडिया मार्ट जैसे स्टार्टअप के संस्थापक व सह संस्थापक आदि शामिल होंगे। जो भविष्य में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर मंथन करेंगे।

कॉन्फ्रेंस के लिए शनिवार से उद्यमियों का आगरा पहुंचना शुरू हो गया है। 2021 में यूपी सरकार ने स्टार्टअप के लिए नई पॉलिसी बनाई थी। जिसके तहत प्रोत्साहन व अनुदान से लेकर स्टार्टअप इन यूपी अभियान चलाया जा रहा है। 

इस यूनिकॉन काॅन्फ्रेंस का मकसद देश में एक ट्रिलियन की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है। जिसमें यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। नए स्टार्टअप से लेकर उनके प्रोत्साहन और नवाचारों पर कई सत्रों में मंथन होगा। नए आईपीओ पर चर्चा होगी। आर्थिक विकास की गति में स्टार्टअप की भूमिका, चुनौतियों और संभावनाओं पर उद्यमियों के बीच सीधा संवाद होगा।

फैक्ट फाइल…

– देश में 14,526 और यूपी में 1,897 स्टार्टअप हैं।

– 2016 से 2024 तक स्टार्टअप से 17.28 लाख लोगों को रोजगार मिला।

– अटल इनोवेशन मिशन सहित कई स्कीम केंद्र व राज्य स्तर से चल रहीं।

ये है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

– सुबह 11:10 बजे- खेरिया एयरपोर्ट आएंगे।

– 11:15 मिनट- एयरपोर्ट से यूनिकॉन काॅन्फ्रेंस के लिए प्रस्थान।

– 11:30 बजे- काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे।

– 12:45 बजे- काॅन्फ्रेंस से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान।

– 1:05 बजे- खेरिया से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *