
कार्यक्रम का शुभारंभ करती केजीएमयू कुलपित।
लखनऊ। केजीएमयू में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जेडी रावत के मुताबिक कैंसर से पीड़ित 80 फीसदी बच्चों का इलाज संभव है। इन्हें सही समय और सही स्थान पर इलाज के लिए लेकर जाने की जरूरत है। वे शनिवार को संस्थान में आयोजित जागररूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में सर्जरी के साथ कैंसर व ट्यूमर से पीड़ित बच्चों के लिए कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी की सुविधा भी है। इमरजेंसी में यह सुविधा 24 घंटे मौजूद है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता व कठपुतली का मंचन भी किया गया। इस मौके पर प्रो. निशांत वर्मा, प्रो. एसएन कुरील, डॉ. अर्चिका गुप्ता, डॉ. आनंद पांडेय, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. नितिन पंत मौजूद रहे।