11 passengers were sitting in a five seater auto

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव के पास डंपर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त ऑटो।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। रायबरेली-टांडा हाईवे पर सोमवार की सुबह हुए हादसे की जांच में प्रथम दृष्टया डंपर चालक की लापरवाही उजागर हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक को पकड़ लिया गया। बताते हैं कि हाईवे पर बाएं चल रहा चालक अचानक डंपर लेकर दाहिने घूम गया और सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गया। ऑटो पांच सीटर का था लेकिन उस पर 11 लोग सवार थे।

Trending Videos

सोमवार की सुबह लालगंज की ओर से आ रहे डंपर और रायबरेली की ओर से जा रहे पांच सीटर ऑटो में भिडंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद मौके पर जांच करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह की टीम पहुंची और बताया कि डंपर सुल्तानपुर जिले का था। बोले कि चालक नशे में था या उसे झपकी आ गई थी, यह तो जांच के बाद पता लगेगा, लेकिन डंपर चालक के रांग साइड जाने से इतना बड़ा हादसा हुआ।

ओवरलोडिंग से बेकाबू हो गया ऑटो

लालगंज के गंगापुर बरस के पास हुए दर्दनाक हादसे के दौरान ऑटो पर चालक समेत 11 सवारियां बैठी थीं। । लोगों का कहना है कि ऑटो चालक ने बचने का भले ही प्रयास किया हो, लेकिन ओवरलोड होने के कारण वह ऑटो को नियंत्रित नहीं कर पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा कुछ सेकेंड में हो गया। ऑटो में बैठी सवारी कुछ समझ ही नहीं सकीं। चीख-पुकार मची तो आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े। बताते हैं कि ऑटो में पीछे की सीट के आगे पटरा लगा था और उस भी सवारियां बैठी थीं।

चालक के ब्लड सैंपल की लखनऊ में होगी जांच

हादसे के बाद पुलिस की पकड़ में आए डंपर चालक ग्राम सुल्तानपुर के कूरेभार निवासी संतोष यादव को कोतवाली ले जाया गया। इसके बाद उसे सीएचसी लालगंज में उसका ब्लड सैंपल लिया गया। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि डंपर चालक के ब्लड को जांच के लिए लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इससे पता लगेगा कि उसने कोई नशा किया था या उसको झपकी आई थी। कोतवाली प्रभारी लालगंज संजय सिंह ने बताया कि अभी कोई तरहरीर नहीं मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *