Special train will run for Holi Patalkot Express timings changed

रेलगाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पातालकोट एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट हो गई है। मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट पर आगमन और प्रस्थान का समय भी बदल गया है। रेलवे ने इस ट्रेन के नंबर भी बदल दिए हैं। पूर्व में ट्रेन नंबर 14623 व 14624 से चलने वाली सिवानी फिरोजपुर एक्सप्रेस यानी पातालकोट की नई ट्रेन संख्या 20423 व 20424 है।

Trending Videos

सिवानी फिरोजपुर पतालकोट एक्सप्रेस सुबह साढे 11 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी। 1:35 पर प्रस्थान करेगी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:15 पर आएगी और 2:20 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी। यह एक्सप्रेस की बजाय अब सुपरफास्ट की तरह दौड़ेगी।

कैंट होकर चलेगी होली स्पेशल

होली से पहले रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चरलापल्ली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 7707 होली स्पेशल 6 मार्च से कैंट रेलवे स्टेशन होकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी। 6, 12 और 16 मार्च को यह ट्रेन तीन फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 7708 हजरत निजामुद्दीन से चलकर चरलापल्ली के लिए 8, 14 और 18 मार्च को चलेगी। इस ट्रेन में 1 एसी द्वितीय, 8 एसी तृतीय, 9 स्लीपर, 2 सामान्य व एक एमएसएलआरडी व एक एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *