151 feet high Shiva temple being built in Ratauti

राटौटी में 151 फीट ऊंचा बन रहा शिव मंदिर
– फोटो : राटौटी में 151 फीट ऊंचा बन रहा शिव मंदिर

पिनाहट। ग्राम पंचायत राटौटी में करीब 500 साल पुराने प्राचीन शिव मंदिर का पुनर्निर्माण 3 करोड़ की लागत से ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। शिव मंदिर की ऊंचाई करीब 151 फीट की जाएगी।

Trending Videos

क्षेत्र में सबसे ऊंचा मंदिर का निर्माण लाल पत्थरों से कराया जा रहा है। इसे तराशने के लिए राजस्थान के कारीगर जुटे हैं। राजस्थान से ही मंदिर निर्माण के लिए पत्थर पहुंच रहा है। गांव के डॉ. बंगाली भदौरिया ने बताया कि शिव मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना सत्यायेश्वर महाराज के नाम से विख्यात है। बरसों से ग्रामीण यहां पूजा-अर्चना करते चले आ रहे हैं। अब जनसहयोग से मंदिर के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया गया है। डिजाइन डेकोरेशन गुजरात में तैयार कराई गई। मंदिर निर्माण होने के बाद यह खुबसूरत धार्मिकस्थल बन जाएगा। पुनर्निर्माण में करीब 3 करोड़ की लागत आएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *