{“_id”:”678ea066dc3d9f155e0480bf”,”slug”:”schools-opened-fog-blocked-the-way-for-children-shravasti-news-c-104-1-srv1002-108972-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: विद्यालय खुले, कोहरे ने रोकी बच्चों की राह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गिलौला के प्राथमिक बिद्यालय दर्जी पुरवा एकघरवा में खेलते बच्चे।
श्रावस्ती। जिले में सोमवार को अवकाश के बाद विद्यालय खुले तो घने कोहरे ने विद्यार्थियों की राह रोक दी। वहीं, कोहरे के चलते परिजनों ने भी बच्चों को स्कूल भेजने में कोई खास रुचि नहीं ली। विद्यालयों में आधे से भी कम बच्चे मौजूद रहे। विद्यालय पहुंचे बच्चे भी ठंड से बचने की जुगत में नजर आए।
Trending Videos
तराई में कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसका असर पठन-पाठन पर भी पड़ा है। शरदकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी को विद्यालय खुले तो घने कोहरे के कारण रविवार तक उसे बंद कर दिया गया। सोमवार को स्कूल खुलने पर दोपहर दो बजे तक सूरज नहीं दिखा। इस बीच लगातार चल रही बर्फीली हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। इसका असर विद्यालयों में भी दिखा। जहां आधे से भी कम बच्चे स्कूल आए। विद्यालय पहुंचे बच्चे भी पढ़ाई छोड़ ठंड से बचने का जुगत में नजर आए।
गिलौला के प्राथमिक विद्यालय दर्जी पुरवा एकघरवा में पंजीकृत 85 के सापेक्ष 40 बच्चे ही विद्यालय पहुंचे। जहां ठंड से बेहाल बच्चे पढ़ाई छोड़ मैदान में खेलते दिखे। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय हारनामार की भी रही। जहां पंजीकृत 103 के सापेक्ष 20 बच्चे विद्यालय पहुंचे। जिन्हें एक कमरे में बैठाकर पढ़ाया गया। यह बच्चे भी ठंड से बचाव की जुगत करते नजर आए। बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यदि डीएम का आदेश होगा तो विद्यालयों में छुट्टी की जाएगी।