
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के जैतपुरा थाने के ढेलवरिया इलाके में स्थित बिजांति अखाड़ा के पास सोमवार को अमरूद के पेड़ के सहारे टिक कर बैठा गोलू चौहान (22) मृत मिला। सूचना पाकर पिता अभय चौहान ने गोलू की हत्या का आरोप उसके दो दोस्तों पर लगाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कहा कि गोलू के शरीर पर चोट का एक भी निशान नहीं था। उसके शरीर अकड़ा हुआ था। नशे के ओवरडोज के कारण डॉक्टर ने मौत की आशंका जताई है।
Trending Videos