18 great donors donated blood in the camp

शहर ​स्थित आरएएस कार्यालय पर रक्तदान करते स्वयंसेवक। स्रोत संगठन
– फोटो : टूंडला स्टेशन पर खड़ी पैसेजर मेमू पसेंजर ट्रेन

मैनपुरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक माधवराव सदाशिव गोलवलकर की 119वीं जयंती पर शहर के कचहरी रोड स्थित संघ कार्यालय डॉ. हेडगेवार भवन में सेवा विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डेढ़ दर्जन स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। 25 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया था।

Trending Videos

रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक से डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ. सतेंद्र कुमार, जयनेंद्र यादव, सौरभ चौहान, निधि, कृष्णपाल, नितिन सक्सेना की देख-रेख में राहुल, राहुल दुबे, राहुल मिश्रा, धीरेंद्र, सुभाष, श्रीकृष्ण, बापू, आशीष, वैभव, उत्सव, उपेंद्र, वीरू, रामगोविंद, अतुल, शिवांशु सहित 18 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इस दौरान नगर कार्यवाह राहुल, जिला सेवा प्रमुख सुनील, नगर सेवा प्रमुख आनंद, सह नगर सेवा प्रमुख मुकेश मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *