240 students did not appear in Madarsa Board examination

जायस मदरसे में परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी। -विद्यालय प्रबंधन

अमेठी सिटी। जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षार्थियों ने उर्दू साहित्य का प्रश्नपत्र हल किया। इस दौरान करीब 240 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

Trending Videos

जिले के छह मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नकल रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसी के साथ परीक्षा केंद्र पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में मदरसा दारुल उलूम गौसिया बेगिया रसूलाबाद, मदरसा अशरफुल पूरे गौहर रानीगंज, मदरसा सिराजुल उलूम लतीफिया निहालगढ़, मदरसा ताजुल उलूम समदिया कासिमपुर, मदरसा मदीनतुल उलूम तकिया बाबा प्रीतमशाह और मदरसा गुलशने इस्लामिया छावनी रामदैपुर को परीक्षा केंद्र बनाया है।

पहली पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक मुंशी व मौलवी यानी हाईस्कूल व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट यानी आलिम की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक हुई। सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *