कालपी। मोहल्ला आलमपुर में पाइप लाइन लीक होने की समस्या से 4000 लोग परेशान हैं। आए दिन पाइप लाइन में लीकेज होने से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, जिससे घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह समस्या बनी हुई है। मंगलवार को फिर से पाइप लाइन फटने से पूरे मोहल्ले की जल आपूर्ति ठप हो गई। विभाग पाइप लाइन ठीक करने में जुटा रहा।
Trending Videos
बुधवार को जलसंस्थान के कर्मचारी पाइप लाइन मरम्मत के लिए पहुंचे। दिनभर की मेहनत के बाद सप्लाई बहाल कर सके। हालांकि, अभी भी कई स्थानों पर पाइप लाइन में लीकेज है। नगर के आलमपुर मोहल्ले में लगे नलकूप संख्या 8 की पाइप लाइन मंगलवार को फट गई, जिससे पूरे इलाके की जल आपूर्ति बंद हो गई। स्थानीय निवासी अतुल शुक्ला, बृजेंद्र यादव, दुर्गा सिंह और कौशल गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले की पाइप लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। बार-बार लीक होती रहती है। इसे बदलवाने की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
नई पाइप लाइन के लिए भेजा प्रस्ताव
जलसंस्थान के जेई वासिद अली ने कहा कि पाइप लाइन की मरम्मत करवाई जा रही है। शाम तक जल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। नगर में पुरानी पाइप लाइनें अत्यधिक जर्जर हो चुकी हैं। नई पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो स्वीकृत होने पर इसे बदल दिया जाएगा।