संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 02 Apr 2025 11:45 PM IST

गंजडुंडवारा के गांव भुजपुरा में गेंहूं की फसल में आग लगने से जला अनाज ।

{“_id”:”67ed7eb955f91bb2b70cdbf2″,”slug”:”englishkhet-mein-aag-lagane-se-paanch-beegha-phasal-raakh-five-bighas-of-crop-turned-to-ashes-due-to-fire-in-the-field-kasganj-news-c-175-1-kas1002-130011-2025-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: खेत में आग लगने से पांच बीघा फसल राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 02 Apr 2025 11:45 PM IST
गंजडुंडवारा के गांव भुजपुरा में गेंहूं की फसल में आग लगने से जला अनाज ।
कासगंज। गंजडुंंडवारा विकास खंड की गांव भुजपुरा में बुधवार को खेत में खड़ी गेहूं और मटर की फसल में आग लग गई। इस दौरान पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस राजस्व टीम ने क्षति का आकलन किया।दोपहर के समय राजेश्वरी देवी पत्नी राधेश्याम के गेहूं और मटर के खेत में अचानक से आग लग गई। आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हवा के कारण आग फैलती गई और पड़ोस के कप्तान सिंह, रहीश अहमद, जुल्फिकार के खेत में खड़ी फसल भी इसी चपेट में आकर जल गई। किसानों की लगभग पांच बीघा से अधिक गेहूं व मटर की फसल जल गई। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल बृजबिहारी ने मौके पर जाकर क्षति का आकलन कर आख्या एसडीएम को दी है।