53.13 percent voting took place on the post of head in Parshurampur

परशुरामपुर में हो रहे मतदान का निरीक्षण करते डीएम व एसपी।

श्रावस्ती। हरिहरपुर रानी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुरामपुर में प्रधान के लिए रिक्त पद पर बुधवार को मतदान हुआ। महिला वर्ग के लिए आरक्षित पद पर 53.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Trending Videos

परशुरामपुर में ग्राम प्रधान रहीं सुषमा देवी के निधन के बाद यहां प्रधान पद रिक्त हो गया था। जिसके लिए उपचुनाव में विमला देवी व रेखा देवी मैदान में थीं। बुधवार को हुए उपचुनाव में 3,849 के सापेक्ष 2,045 मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। जो कुल मतदान का 53.13 प्रतिशत रहा। मतों की गणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से हरिहरपुर रानी ब्लाॅक मुख्यालय भंगहा में कराई जाएगी। इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम संजय कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार व बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *