{“_id”:”67b61b9b49ea7b6331037797″,”slug”:”divisional-supervisor-saw-the-preparations-for-the-examination-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-132320-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: मंडलीय पर्यवेक्षक ने देखीं परीक्षा की तैयारियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी में निरीक्षण करते मंडलीय पर्यवेक्षक। स्रोत शिक्षा विभाग
मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी में शासन और प्रशासन किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। बुधवार को जनपद पहुंचे मंडलीय पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज पर पहुंचकर प्रश्नपत्र वितरण की जानकारी ली। उनके द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम की भी जांच की गई।
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य और मंडल स्तर से पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। दो दिन पहले राज्य पर्यवेक्षक राजकुमार ने जिले की परीक्षाओं की तैयारियों का निरीक्षण किया था।
बुधवार को मंडलीय पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने जनपद पहुंचकर बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण किया। मंडलीय पर्यवेक्षक राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे यहां पहले परीक्षा कक्ष में जानकारी व्यवस्थाएं देखीं इसके बाद प्रश्नपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया।
यहां से वे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी पहुंचे और यहां भी परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण किया। यहां से मंडलीय पर्यवेक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे यहां कंट्रोल रूम के साथ मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण किया।
तेज गति वाले इंटरनेट की करें व्यवस्था
मंडलीय पर्यवेक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ऑनलाइन मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण करने के बाद जिले के सभी कॉलेजों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वे ऑनलाइन निगरानी के लिए तेज गति से संचालित होने वाले इंटरनेट की व्यवस्था करें। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्ट्रांग रूम नंबर एक और स्ट्रांग रूम नंबर दो नाम दिया जाए। इसके साथ ही प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की स्थिति ऐसी रखी जाए जिससे कि चारों अलमारियां स्पष्ट रूप से नजर आएं। कॉलेज के मुख्य गेट के साथ ही सीलिंग पैकिंग कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।