

{“_id”:”68474d345b3b862fec0fa756″,”slug”:”a-bike-rider-was-crushed-by-a-high-speed-tractor-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-573962-2025-06-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। चिरगांव के रामनगर के पास रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रामू यादव को कुचल दिया। हादसे के बाद उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि चालक वाहन समेत भाग निकला।दतिया के खिरिया फैजुल्ला गांव निवासी रामू यादव (22) पुत्र हुकुम सिंह रविवार को अपने दोस्त वीरू से मिलने चिरगांव थाना के लुधियाई गांव गया था। वहां से वीरू की बाइक लेकर रामनगर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामनगर पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद रामू सिर के बल सड़क पर जा गिरा। चालक उसे कुचलते हुए भाग निकला।हादसे में रामू के सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। हादसे की सूचना पर परिजन पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर आ गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर का था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी चालक को तलाशा जा रहा है।