अयोध्या में रामलला दर्शन कर काशी जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस सोनबरसा गांव के पास ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में गुजरात के करीब 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है, इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गुजरात के वापी और बलसाड क्षेत्र से दो बसें अयोध्या-बनारस दर्शन के लिए निकली थीं। लोहरामऊ ओवरब्रिज में गड्ढे होने के बाद इस पर डायवर्जन होने के कारण बसें पखरौली मार्ग से होकर जा रही थीं। इसी दौरान सोनबरसा के पास एक बस पीछे से ट्रक में जा घुसी।

ये भी पढ़ें – कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान, तस्वीरें



ये भी पढ़ें  – आपस में हंसी-मजाक करते दिखे अखिलेश और केशव मौर्य, वायरल हुई तस्वीर; पटना एयरपोर्ट पर दोनों थे साथ

हादसे में रोमा देवी (60) के सिर में गंभीर चोट आई जबकि योगेश (23) की एक उंगली कट गई। अन्य घायलों में हीरा भाई (35), जशोदा (65), आभा बेन (54), मोनी (23), राधिका (43), सरस्वती बेन (54), सुशीला बेन (54), रिंकी (16), सांभवी (23), विजय भाई (34), और सोमेन शाह (45) समेत अन्य शामिल हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक अवनीश कांत तिवारी और फार्मासिस्ट बृजेश पांडेय की देखरेख में इलाज जारी है। देहात कोतवाल अखंडदेव सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें