{“_id”:”67b4d3ae63a9c1dcda035b98″,”slug”:”a-young-man-consumed-poison-due-to-domestic-quarrel-and-died-orai-news-c-224-1-ori1005-125989-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: गृहकलह में युवक ने खाया जहर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

A young man consumed poison due to domestic quarrel and died

मनु की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद

उरई/ कदौरा। शादी के दस माह बाद ही गृहकलह के चलते युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। बताते हैं कि प्रेम विवाह करने से नाराज पिता हरदम उसे बुरा-भला कहते थे। जिससे वह परेशान था।

Trending Videos

कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठपुरवा निवासी सूबेदार प्रजापति के 22 वर्षीय पुत्र मनु ने सोमवार को जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे लेकर सीएचसी कदौरा पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के वापी में रहकर कंपनी में काम करता था। उसने 17 अप्रैल 2024 को कुठौंद थाना क्षेत्र के पीपरी नौरेजपुर निवासी रुचि के प्रेम विवाह किया था। जिस कारण पिता हमेशा उसे डांटते रहते थे। कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था, पिता के गुस्सा होने की वजह से वह परेशान था। बड़ा भाई महेश व दो बहनें हैं। उसकी मौत से मां रामवती सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रभात सिंह का कहना है कि परिजन मौत की वजह नहीं बता रहे हैं, जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *