{“_id”:”67b4f47c5a97bae097054196″,”slug”:”eight-thousand-devotees-returned-from-kumbh-four-thousand-left-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-497318-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कुंभ से लौटे आठ हजार श्रद्धालु, चार हजार हुए रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। मंगलवार को भी वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान, अलग-अलग ट्रेनों से लगभग आठ हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे। जिन्हें आरपीएफ और जीआरपी के दस्तों ने स्टेशन से बाहर पहुंचाया।
चार हजार यात्रियों ने स्पेशल ट्रेनों से कुंभ के लिए रवानगी ली। इस दौरान यात्रियों के जत्थों को स्टेशन के बाहर बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोककर रखा गया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए बाद ही सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को स्टेशन के भीतर प्रवेश दिया गया। वहीं, दिल्ली के लिए पार्सल सेवा और प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद रही। ब्यूरो