
आगरा में गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में लोगों के कूलर काम नहीं कर रहे। लोगों को सिर्फ एसी का सहारा है। वहीं आगरा के दयालबाग में मौजूद छह कॉलोनी प्रेम नगर, विद्युत नगर, श्वेत नगर, स्वामी नगर, कार्यवीर नगर, सरन आश्रम नगर में रहने वाले हजारों लोग बिना एसी के ही जीवन यापन करते हैं। यहां सभी घरों में सिर्फ कूलर और पंखे लगे हैं।