{“_id”:”67ba2521e69910924f0e9e06″,”slug”:”accused-arrested-in-kidnapping-case-of-teenager-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1089431-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: किशोरी के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किशोरी के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी लालाबाग निवासी नीतीश सोनी है। इसके खिलाफ किशोरी के परिजनों ने मंगलवार रात केस दर्ज कराया था। नीतीश ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी सोशल मीडिया के जरिये किशोरी से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने किशोरी को प्रेम जाल फंसा लिया था। मंगलवार को आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। किशोरी के पहुंचने पर उसका अपहरण कर लिया था।
Trending Videos
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 73 हजार ऐंठे
सरोजनीनगर। कैलाश विहार कॉलोनी निवासी सुशील कुमार यादव ने जालसाज के खिलाफ 73 हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। ठग ने उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर झांसा दिया था।
चुनावी रंजिश में किशोर को पीटा, आठ पर केस
मोहनलालगंज। भसंडा गांव निवासी मो. कैफ की चुनाव की रंजिश के कारण दबंगों ने बुधवार शाम सात बजे पिटाई कर दी। पीड़ित के भाई शमशाद ने लक्ष्मी शंकर, रतनू, रामनरेश, महेश, कंधई, शंकर, आशीष व शिव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
तीन लोगों पर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा
मोहनलालगंज। पीजीआई इलाके की संगीता ने समृद्धि कॉर्पोरेट्स के डायरेक्टर सुधीर कुमार पर उनसे जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संगीता के मुताबिक काफी समय पहले समृद्धि कॉर्पोरेट्स के डायरेक्टर सुधीर कुमार से उनकी मोहनलालगंज के मीनापुर में स्थित साइट पर जमीन खरीदी थी। आरोप है कि भुगतान के बाद भी सुधीर ने कब्जा नहीं दिया। दबाव बनाने पर आरोपी टालमटोल करने लगा। विरोध पर आरोपी व उसके दो साथियों ने उनको धमकाया।