मैनपुरी। शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली एक 10वीं की छात्रा को महमूद नगर का रहने वाला गैर समुदाय का आरोपी अपने साथ ले गया। युवक का सहयोग उसके एक साथी ने किया। उक्त घटना के बाद परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। कोतवाली में आरोपी व साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री शहर के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। 27 फरवरी की शाम को महमूद नगर का रहने वाला समीर हुसैन उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर चला गया। आरोपी का साथी हाशिम उसे बाइक से कहीं छोड़ कर आया है। जानकारी होने के बाद पुत्री की काफी तलाश की, मगर उसका कहीं भी पता नहीं लग सका। उन्हें पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका है, भयभीत परिजन ने पुत्री को सकुशल ढूंढ कर लाने की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी है।