{“_id”:”67c4af935827547d19012134″,”slug”:”brijesh-of-varanasi-defeated-anchal-amethi-news-c-96-1-ame1002-135838-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: वाराणसी के बृजेश ने अंचल को पटका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जगदीशपुर के भागीरथपुरम में आयोजित दंगल प्रतियोगिता मेें जोर आजमाइश करते पहलवान। -संवाद
जगदीशपुर (अमेठी)। क्षेत्र के भगीरथपुरम गांव में श्रीराम कथा के समापन के बाद रविवार को दंगल हुआ। इसमें 13 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
Trending Videos
10 मिनट की निर्धारित कुश्ती का पहला मुकाबला गोरखपुर के अंचल और वाराणसी के बृजेश के बीच हुआ। इसमें अंचल को पटकनी देकर बृजेश ने जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती अयोध्या के आशीष और हरियाणा के जितेन्द्र के बीच हुई। इसमें आशीष ने बाजी मारी। तीसरा मुकाबला हरियाणा के हीरा और वाराणसी के दुर्गेश के बीच हुआ। इसमें कांटे की टक्कर के बाद हरियाणा के हीरा ने वाराणसी के दुर्गेश को पटकनी देते हुए जीत दर्ज की।
चौथा मुकाबला हरियाणा सोनीपत के कल्लू पहलवान और अयोध्या के आशीष के बीच हुआ, जिसमें आशीष ने बाजी मारी। वाराणसी के बृजेश और निहालपुर के हुकुम के मुकाबले में हुकुम ने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की। हरियाणा सोनीपत के जितेन्द्र और गाजीपुर के गोविंद के बीच हुई कुश्ती में जितेन्द्र ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी तो आयोजक ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।