{“_id”:”67c1522c987388ed990ccae2″,”slug”:”actor-ashutosh-rana-visited-thakur-radha-ballabh-participated-in-holi-festival-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: अभिनेता आशुतोष राणा ने किए ठाकुर राधाबल्लभ के दर्शन, होली महोत्सव में हुए शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आशुतोष राणा – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
वृंदावन के अठखंभा स्थित प्राचीन ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर में शुक्रवार को मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने दर्शन किए। उन्होंने श्रद्धा और भक्तिभाव से ठाकुरजी का पूजन-अर्चन किया और मंदिर की प्राचीन परंपराओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
Trending Videos
मंदिर के तिलकायत अधिकारी आचार्य मोहित मराल गोस्वामी से अभिनेता आशुतोष राणा ने ब्रज की भक्ति परंपराओं, संस्कृति और पौराणिक मान्यताओं को लेकर गहन चर्चा की। इस दौरान मंदिर के युवराज शोभित लाल गोस्वामी के सानिध्य में विधिपूर्वक ठाकुरजी की आराधना की।
आशुतोष राणा ने कहा कि उन्हें यह जानकर अत्यंत आनंद और आश्चर्य हुआ कि ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार होली महोत्सव का आयोजन होता है। इस महोत्सव में ठाकुरजी स्वयं अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं, जो अलौकिक और अद्भुत अनुभूति प्रदान करता है। अपने प्रिय अभिनेता को अपने बीच पाकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आए।