After the death of the youth injured in the accident, the family members created a ruckus in the hospital

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के प्रेमनगर थाना इलाके के राजगढ़ निवासी विनय अहिरवार (18) एक ठेकेदार के यहां बिजली का काम करता था। वह गुरवार को ठेकेदार का भाई शहबाज उर्फ बिट्टो के साथ बाइक से काम करने शिवपुरी जा रहा था। इसी दौरान शिवपुरी हाईवे पर रक्सा टोल प्लाजा के पास ट्रक की टक्कर से विनय घायल हो गा था। जबकि, शहबाज को मामूली चोट आई थी। उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देर रात उसकी मेडिकल में मौत हो गई। इस पर परिजन हंगामा करने लगे। 

Trending Videos

इस दरम्यान बहन सोनम ने आरोप लगाया कि भाई पांच घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन उसका इलाज नहीं किया गया। सर्जरी और ऑर्थो के डॉक्टर उन्हें चक्कर कटवाते रहे। भाई की मौत के बाद उसे भर्ती दिखाने की औपचारिकता की गई। हंगामा कर रहे परिजन ने इमरजेंसी में घुसने की भी कोशिश की, परंतु उन्हें वहां मौजूद पुलिस और मेडिकल के सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। हंगामा लगभग तीन घंटे तक चलता रहा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं, इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. सचिन माहुर ने कहा कि परिजन के आरोप निराधार है। युवक का अंदरूनी चोटें आईं थीं, जिसका इलाज किया गया था। जांचें भी कराई गई थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *