{“_id”:”67c7c97fc2e19cdc5d02e7ff”,”slug”:”agra-tcs-manager-suicide-manav-debate-on-social-media-after-tcs-manager-suicide-2025-03-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘मर्दों के बारे में भी सोचो’, वीडियो में ये बात बोलकर TCS मैनेजर ने दी थी जान; अब सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मानव शर्मा – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में टीसीएस कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी पत्नी और अन्य ससुरालीजन की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर मानव को लेकर बहस भी छिड़ गई है। कोई उनके पक्ष में बोल रहा है तो कोई आत्महत्या के कदम को गलत ठहरा रहा है।
Trending Videos
डिफेंस कॉलोनी, सदर निवासी मानव शर्मा ने 24 फरवरी को घर में फंदा लगा लिया था। उन्होंने आत्महत्या से पहले पत्नी निकिता को जिम्मेदार ठहराया था। वीडियो बनाया था। इसमें कहा था कि मर्दों के बारे में भी कोई सोचो। मानव शर्मा के आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
इस घटना के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर अपने कमेंट कर रहे हैं। एक्स पर कई लोगों ने अपने विचार रखे। कोई कानून बदलने की बात कर रहा है तो कोई घटना को बहुत ही दुखद बता रहा है। कुछ लोग इस पूरे प्रकरण के लिए सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
अपनी राय भी लोग दे रहे हैं कि पारिवारिक मामलों में कानून एकतरफा है। कुछ यह भी कह रहे हैं कि आत्महत्या किसी भी विवाद का समाधान नहीं है। इसका हल आपस में बैठकर भी निकाला जा सकता है।