loader


अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा से आपत्तिजनक संवाद और संदेश भेजने का मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है। जांच में सामने आ रहा है कि प्रोफेसर आठ छात्राओं को संदेश भेज रहा था। उनसे लंबी बातचीत करता था। दोस्ती के लिए कहता था। अच्छे नंबर दिलाने और पास कराने का झांसा देता था।

बुधवार को छात्रा द्वारा पुलिस को भेजी गई शिकायत व बृहस्पतिवार को हुए घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को कालेज में दिन भर इस प्रकरण की चर्चा रही। इसी बीच छात्र-छात्राओं की ओर से यह तथ्य निकलकर आया कि आरोपी प्रोफेसर की करतूतों की जानकारी काफी प्रोफेसरों को रही है। 




Trending Videos

Aligarh Crime News Professor Accused of Sending Messages to 8 Female Students

आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने हिरासत में लिया
– फोटो : संवाद


मगर वे स्टाफ का मामला होने व बदनामी से बचने के लिए चुप्पी साधे रहे। इसी का परिणाम रहा कि तीन वर्ष पहले यानि वर्ष 2020-22 के सत्र में एमए की एक छात्रा इस प्रोफेसर की इसी तरह की हरकतों से तंग आकर पढ़ाई बीच में छोडक़र चली गई। उसने दूसरे प्रोफेसर को विषय भी बताया था। हालांकि उन्होंने नजरंदाज करने या किसी पटल पर शिकायत करने की सलाह दी। मगर छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी।


Aligarh Crime News Professor Accused of Sending Messages to 8 Female Students

कॉलेज के सभागार में प्रोफेसर के संबंध में बैठक करते प्रबंध समिति के सदस्य
– फोटो : संवाद


इस छात्रा ने महिला अधिकारी को बताया था विषय

अब बुधवार को शिकायत भेजने वाली छात्रा ने दिसंबर माह में अपने व्हाट्सएप के जरिये कॉलेज की एक महिला अनुशासन अधिकारी को प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत भेजी दी। मगर महिला अनुशासन अधिकारी ने यह कहकर बात खत्म कर दी कि इस शिकायत में बहुत कुछ साक्ष्य नहीं हैं। इस बीच छात्रा व महिला अधिकारी के बीच करीब दस मिनट की व्हाट्सएप कॉल पर बात भी हुई थी। छात्रा की ओर से ये चेट भी शिकायत के साथ पुलिस को भेजे गए हैं।


Aligarh Crime News Professor Accused of Sending Messages to 8 Female Students

अलीगढ़ का श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय
– फोटो : संवाद


मोबाइल में मिले अन्य छात्राओं को संदेश भेजने के साक्ष्य

प्रोफेसर को बृहस्पतिवार को हंगामे के बीच पुलिस जब निकालकर ले गई। तब उसका मोबाइल व लेपटॉप पुलिस ने अपने पास रख लिया। इस बीच मोबाइल खोलकर देखा तो आठ छात्राओं से अलग अलग संदेश भेजने के साक्ष्य मिले हैं। कुछ मैसेज डिलीट भी किए हुए हैं। इसे लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। जरूरत हुई तो डेटा रिकवरी कराई जाएगी।


Aligarh Crime News Professor Accused of Sending Messages to 8 Female Students

पुलिस ने प्रोफेसर को हिरासत में लिया
– फोटो : संवाद


मेहंदी लगे हाथ के फोटो मांगता था

छात्राओं को भेजे गए संदेशों पर ध्यान दें तो किसी को वह आपत्तिजनक इमोजी भेजता था। किसी के स्टेटस पर अमर्यादित टिप्पणी करता था। किसी से संदेश में मेहंदी लगे हाथ के फोटो मंगाता था। कुल मिलाकर ये सभी संदेशों पर ध्यान दें छात्रा व गुरु के रिश्ते के बीच उचित नहीं हैं।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *