Aligarh exporter Harbhajan Singh Sachdeva passes away due to prolonged illness

निर्यातक हरभजन सिंह सचदेवा
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ शहर के प्रमुख निर्यातक हरभजन सिंह सचदेवा का लंबी बीमारी के चलते 12 दिसंबर को निधन हो गया। सुबह 10 बजे उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके मौत की खबर से अलीगढ़ के व्यापारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 

Trending Videos

उनके करीबी निर्यातक सुशील चौधरी ने बताया कि अलीगढ़ में वर्ष 1978 में उन्होंने हार्डवेयर कारोबार शुरू किया था। वह अपने पीछे अपनी दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। वर्तमान में खैर रोड स्थित शेरा एक्सपोर्ट का कार्य उनकी छोटी बेटी और दामाद देखते हैं। 

सुशील चौधरी ने बताया कि पिछले कई सालों से वह गंभीर बीमारियों के जूझ रहे थे। 28 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की खबर सुनते ही उनके जीटी रोड स्थित हरभरजन कंपाउंड प्रेम विला पर शहर के उद्यमियों का तांता लग गया। 

13 दिसंबर सुबह 11 बजे उनके आवास से शवयात्रा नुमाइश मैदान स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। इस मौके पर पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय, व्यापारी नेता सौरभ सिक्स संस, आलोक झा, श्रीकिशन गुप्ता आदि ने शोक जताया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *