{“_id”:”67bdc935a287db97c9014c3a”,”slug”:”amethi-in-a-business-rivalry-dispute-in-surat-miscreants-in-a-car-beat-up-a-young-man-accused-of-firing-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi: सूरत के व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता विवाद में कार सवार बदमाशाों ने युवक को पीटा, फायरिंग का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मामले की जानकारी पर लगी भीड़। – फोटो : amar ujala
विस्तार
गुजरात प्रांत के सूरत में व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता विवाद में मंगलवार को एक युवक पर कार सवार बदमाशों ने गांव के पास लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। युवक की चीख-पुकार पर एकत्र ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो अन्य कार सहित मौके से भाग निकले। पकड़े गए बदमाश के पास पिस्टल व कारतूस देख भड़के ग्रामीणों ने पेड़ में बांध कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सुपर्द कर दिया। पीड़ित पहले एक नामजद व दो अज्ञात बदमाशों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया लेकिन तहरीर पर सिर्फ पिटाई करने की बात कही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरायखेमा गांव निवासी जवाहरलाल जायसवाल व राजू जायसवाल गुजरात प्रांत के सूरत में लाई-चना का व्यवसाय करते है। दोनों के बीच व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता चल रही है। सोमवार को जवाहरलाल सूरत से घर आया था। मंगलवार शाम गांव के बाहर जवाहरलाल जायसवाल पर कार सवार तीन हमलावरों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। चीख-पुकार पर ग्रामीण को आता देख बदमाश पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाने की कोशिश करने लगे लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दोनों अन्य कार से मौके से भाग निकले। एक बदमाश को पकड़ने के बाद पिस्टल व कारतूस देख आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ कर पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी।
इसी बीच जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाते हुए थाने ले आई। पिटाई के बाद पहले जवाहर लाल ने फायरिंग करने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस की जांच में फायरिंग का आरोप गलत मिला तो दी गई तहरीर में फायरिंग का आरोप नहीं लगाया। पीड़ित ने जंगलरामनगर निवासी शुभम कोरी सहित दो अज्ञात पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सूरत के व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता विवाद में राजू के कहने पर उस पर हमला किया गया है। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि जवाहर लाल की तहरीर पर शुभम कोरी व दो अज्ञात पर हमला करने का केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच हो रही है। जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।