Hearing news of younger brother's death elder also gave up his life last rites were performed together

दोनों भाइयों का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


फिरोजाबाद की टूंडला तहसील के गांव गढ़ी जादी में छोटे भाई की मौत के कुछ घंटों बाद बड़े भाई ने भी अपने प्राण त्याग दिए। दोनों भाइयों की मौत से गांव में मातम छा गया। दोनों की चिता साथ जली तो लोगों की आंखें नम हो गईं।

Trending Videos

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी जादी निवासी 65 वर्षीय सुरेश चंद्र चौधरी साधन सहकारी समिति काेटकी के सरपंच थे। रविवार रात 11 बजे उनकी तबीयत खराब हुई तो परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए। आगरा के एक निजी अस्पताल में रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। परिजन ने छोटे भाई की मौत की जानकारी आगरा में रह रहे उनके बड़े भाई 70 वर्षीय रमेश चंद्र चौधरी को दी।

छोटे भाई की मौत की खबर से वह विचलित हो गए। परिजन के मुताबिक, वे रातभर इधर से उधर टहलते रहे। साथ ही बड़बड़ा रहे थे। उसके बाद वह बेड पर लेट गए। सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए। सोमवार दोपहर दोनों भाइयों के शवों को गांव लाया गया जहां उनकी एक साथ अंत्येष्टि की गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों में बहुत प्यार था। दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *