गौरीगंज (अमेठी)। मुंशीगंज थाने के भिटवा मजेर मडेरिका गांव में शुक्रवार को अधेड़ का पड़ोसियों से विवाद हो गया। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। अधेड़ गिरकर घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्या की असल वजह जानने के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

गांव निवासी गया प्रसाद (50) का पड़ोसी राजकुमार कश्यप से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को किसी बात से नाराज राजकुमार कश्यप, यशोदा देवी, समुन, कोमल व काजल घर के सामने गाली-गलौज करने लगे। गया प्रसाद ने मना किया तो हाथापाई शुरू हो गई। बीच-बचाव के बाद पत्नी सावित्री ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए गया प्रसाद को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच पत्नी ने पड़ोसियों के खिलाफ पति की हत्या करने की तहरीर दी है। तहरीर देने के बाद भी केस नहीं दर्ज होने पर सावित्रीने रविवार को एसपी डॉ. इलामारन जी. को शिकायती पत्र देते हुए केस दर्ज कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक शिवांकात पांडेय ने बताया कि मौके पर कोई भी मारपीट की घटना नहीं हुई है। कहासुनी के दौरान हार्ट अटैक से गया प्रसाद की मौत हुई है। पत्नी पड़ोसियों को फर्जी फंसाना चाह रही है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *