अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा

Updated Tue, 10 Jun 2025 11:25 AM IST

सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी के अधीक्षक और एक वकील को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर कारोबारी पर दबाव बनाकर रकम लेने का आरोप है। उत्पीड़न से परेशान होकर कारोबारी ने सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट से इसकी शिकायत की थी। 


Amroha: CGST Superintendent caught taking bribe of Rs 1 lakh, lawyer also in CBI's clutches, office sealed

सीबीआई की टीम ने वकील को पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


सीबीआई की टीम ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) के अधीक्षक और एक अधिवक्ता को कारोबारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। दोनों को सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई है।गजरौला के एक कारोबारी का आरोप है कि सीजीएसटी की ओर उसे नोटिस जारी किया गया था।

Trending Videos

सीजीएसटी के अधीक्षक निशान सिंह मल्ली और अमरोहा के अधिवक्ता अमित खंडेलवाल इस मामले में उन पर सौदेबाजी के लिए दबाव बना रहे थे। उनके उत्पीड़न से परेशान होकर कारोबारी ने मामले की शिकायत सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट से की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *