पशुओं की कुर्बानी के संबंध में वीडियो एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले से सनातन धर्म के लोगों में रोष फैल गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला रहा थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर खादर के रहने वाले युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो एडिट करके उसमें पशुओं की कुर्बानी के संबंध में आवाज लगाकर वायरल कर दिया। जिससे क्षेत्र के सनातन धर्म से जुड़े लोगों में रोष फैल गया।
गांव चंदनपुर के ही रहने वाले अनमोल सिंह, प्रशांत कुमार, दीपांशू कुमार, जीतू सिंह, विवेक कुमार, कमल सिंह, मोहित कुमार, राजीव कुमार, सचिन कुमार आदि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। इस वीडियो से हिंदुओं की भावना आहत हुई है।
वीडियो में गोवंश को लेकर टिप्पणी की गई है। कहा कि इसे सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कुमरेश त्यागी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि आरोपी चंदनपुर खादर गांव निवास मुकीम को गिरफ्तार कर लिया है।