Amroha: Desi liquor shop vandalized, salesman assaulted... watch live video

हसनपुर में मारपीट
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हसनपुर में रहरा अड्डे पर देसी शराब की दुकान कुछ लोगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर और तोड़फोड़ कर डाली। सेल्समैन से रुपये भी छीनने का आरोप है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Trending Videos

नगर के रहरा अड्डे पर देसी शराब की दुकान है। सैल्समैन तेजपाल का कहना है कि शुक्रवार दोपहर को दस से अधिक युवक लाठी डंडे एवं सरिया लेकर दुकान पर पहुंच गए और उधार शराब मांगने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी।

दुकान में तोड़फोड़ की गई। लाठी डंडों से मारपीट की गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपियों पर सेल्समैन से रुपये छीनने का आरोप भी लगाया गया है।

सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज संदीप पंवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शराब की दुकान स्वामी विवेक गुप्ता ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है। वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी तहरीर दी गई है।

सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि शराब की दुकान पर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *