Animal cruelty in Agra Brutally beaten to death

मवेशियों को पीटते लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के फतेहाबाद के थाना डौकी क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने से एक मवेशी मर गया। दो घायल हो गए। घायलों को गो-तस्कर के हाथ बेच देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले में थाना डौकी में छह नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राम धाकरे निवासी कुंडौल ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी की शाम करीब चार बजे नरेंद्र सिंह निवासी बगदा बरौली गुर्जर, अनेक सिंह, प्रताप सिंह, रघुवीर, राजेंद्र सिंह, भूप सिंह सभी निवासी हौद बरौली थाना डौकी ने चार-पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर छुट्टा मवेशियों को रस्सों से बांध लिया।

बेरहमी से उनकी पिटाई की। जिससे एक मवेशी मर गया, दो घायल हो गए। घायल और पकड़े गए अन्य मवेशियों को गो-तस्कर को बेच दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *