{“_id”:”6795466889af6c333c02494f”,”slug”:”book-written-by-former-chief-secretary-alok-ranjan-reading-it-will-give-you-happiness-lucknow-news-c-13-knp1050-1049532-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन लिखी किताब, पढ़कर मिलेगी ‘खुशी'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन की किताब का विमोचन किया गया।
लखनऊ। पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि खुशी एक चुनाव है और कौशल भी है, जिसे सीखा जा सकता है। हम सभी को इसे सीखना चाहिए। उन्होंने ये बातें अपनी पुस्तक हैप्पीनेस एंड वेलबीइंग के विमोचन पर हुई परिचर्चा के दौरान कहीं। इससे पहले उनकी पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
Trending Videos
परिवर्तन चौक स्थित एक निजी होटल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आलोक रंजन ने बताया कि उनकी पुस्तक बहुआयामी पहलुओं पर केंद्रित है। यह पुस्तक खुशी और जीवन के संतुलन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक मार्गदर्शिका है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा के दौरान उन्होंने हमेशा लोगों की खुशी और कल्याण को प्राथमिकता दी। यह पुस्तक उन्हीं अनुभवों पर आधारित है।
परिचर्चा के दौरान लविवि के प्रोफेसर डॉ. अरविंद मोहन ने कहा कि पुस्तक सार्वजनिक नीतियों में खुशी को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर देती है। एक कंपनी की एमडी किरण चोपड़ा ने कहा कि यह पुस्तक बताती है कि कार्यस्थल पर खुशी कैसे उत्पादकता और नवाचार को बढ़ावा दे सकती है। जयपुरिया इंस्टीट्यूट की निदेशक कविता पाठक ने कहा कि यह पुस्तक जीवन की कठिनाइयों में सहनशक्ति और आनंद खोजने में मदद कर सकती है। इस मौके पर विचारक, शिक्षाविद और उद्योग जगत के लोग मौजूद रहे।