इटौंजा इलाके में रहने वाली एक युवती ने सीतापुर के संदना निवासी सैन्यकर्मी अजीत पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। कुछ दिनों बाद अजीत ने शादी से इनकार कर दिया। अजीत व उसके पिता छोटेलाल ने धमकी भी दी। शनिवार को दोनों के खिलाफ इटौंजा थाने में केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

24 वर्षीय युवती के अनुसार, मौसी की शादी में अजीत से पहली बार मुलाकात हुई थी। अजीत उनका मोबाइल नंबर हासिल कर बातचीत करने लगा। अजीत ने प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। आरोप है कि अजीत एक दिन घुमाने के बहाने से युवती को किराये के कमरे ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी अक्सर उनका शारीरिक शोषण करने लगा। यह बात युवती ने परिजनों को बताई।

ये भी पढ़े- Accident News: इलाज से पहले ही दम तोड़ देते हैं सिर की चोट वाले 49 फीसदी घायल, सबसे ज्यादा बाइक सवार

ये भी पढ़े– Lucknow: लेजर से दूर हुआ दांत का संक्रमण…तुरंत हो गई फिलिंग, नई तकनीक ज्यादा कारगर; केजीएमयू कर रहा प्रयोग

परिजनों ने अजीत के घरवालों से बातचीत की तो दो साल का वक्त मांगा। इस बीच आरोपी की नौकरी सेना में लगने के बाद दिन गुजरता चला गया। कुछ दिन पहले युवती ने अजीत से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। युवती का आरोप है कि उन्होंने शिकायत की तो इंटौजा पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। उन्होंने डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी से मिलकर शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर इटौंजा थाने में अजीत व छोटेलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *