{“_id”:”67c4549d4504f00b2d01b28e”,”slug”:”atal-awasiya-vidyalaya-entrance-exam-in-hathras-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Atal Awasiya Vidyalaya: हाथरस में 325 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा, 53 रहे अनुपस्थित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अटल आवासीय विद्यालय अलीगढ़ में दाखिले के लिए 2 मार्च को हाथरस में प्रवेश परीक्षा हुई। कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए हुई इस परीक्षा में कुल 325 बच्चों ने भाग लिया और 53 अनुपस्थित रहे।
Trending Videos
निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों को कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना लागू है। प्रवेश के लिए अलीगढ़ मंडल के सभी जनपदों मेंं परीक्षा का आयोजन किया गया। हाथरस के पीबीएएस इंटर काॅलेज में आयोजित परीक्षा में जनपद के कुल 378 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें कक्षा छह के लिए कुल पंजीकृत 226 में से 198 व कक्षा नौ में कुल पंजीकृत 152 में से 127 ने परीक्षा दी।
डीआईओएस संत प्रकाश ने परीक्षा का निरीक्षण किया। कॉलेज प्रधानाचार्य डा.राजेश कुमार शुक्ला व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम की टीम ने परीक्षा की व्यवस्था की। उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए यह योजना कोरना काल के बाद लागू हुई थी। इसके तहत अलीगढ़ मंडल में गभाना तहसील में टमकौली में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है।