{“_id”:”67c41002dab74406ac081cfc”,”slug”:”up-minister-sanjay-nishad-said-that-samajwadi-party-should-come-forward-to-build-a-temple-in-mathura-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘सपा में 90 फीसदी यदुवंशी, मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आगे आए विपक्ष’, मंत्री संजय निषाद बोले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मथुरा में मंदिर बनाने के लिए सपा को आगे आना चाहिए, क्योंकि पार्टी में 90 फीसदी यदुवंशी हैं। सरकार पूरा साथ देगी।
Trending Videos
मंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग खुद को यदुवंशी कहते हैं। यदुवंशियों का केंद्र मथुरा है। मगर विपक्ष अपनी विरासत का ही विरोध कर रहा है। इसलिए समाज इनके साथ नहीं है। एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम, गृह मंत्री के वीडियो एडिट कर चलाकर समाज को गुमराह करके विपक्ष ने लोकसभा में कुछ सीटें जीत ली हैं। कहा कि बबूल के पेड़ के नीचे आम मिल जाए तो बबूल में आम नहीं फलता है। कहा कि भाजपा ने अयोध्या में भव्य राममंदिर बनवाया है। निषाद राज के मंदिर का निर्माण करवाया है।
महिला कार्यकर्ता ने किया हंगामा
सर्किट हाउस में निषाद पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने हंगामा किया। महिला ने आरोप लगाया कि पार्टी में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने महिला की बात सुनी।