Ayodhya: A DCM hits the standing truck, driver burned alive.

अयोध्या में हुआ हादसा।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर पूरे हुसैन खान के पास सोमवार की देर रात खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम घुस गई। दुर्घटना के बाद डीसीएम और ट्रक में आग लग गई। हादसे में डीसीएम चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रयागराज हाईवे पर पूरे हुसैन खान के पास पहले से ही पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बिरौली महमूदपुर निवासी संतोष शर्मा का ट्रक खड़ा था। इस बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम पीछे से आकर तेजी से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

ये भी पढ़ें – सपा ने महाराष्ट्र में 12 और हरियाणा में 5 सीटों पर किया दावा, एक हाथ दो, दूसरे हाथ लो… की नीति अपनाई

ये भी पढ़ें – नए मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए सीएम योगी ने नड्डा से की बात, पुराने मानकों पर मान्यता देने की मांग की

हादसे में डीसीएम चालक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परूवा निवासी रवि शंकर मिश्र गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाई और कड़ी मशक्कत से चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *