B.Tech student broke the lock of BIET lab and stole 12 laptops


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। दिसंबर में बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीआईईटी) लैब का ताला तोड़कर यहां पढ़ने वाले बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र प्रशांत ने 12 लैपटाप चुराए थे। सोमवार को पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी छात्र को कैंपस के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सभी लैपटाप, चार्जर समेत अन्य चोरी हुए इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद कर लिए गए। आरोपी छात्र इसे बेचने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि फीस के लिए पैसा न होने की वजह से उसने चोरी की। पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है। पुलिस ने आरोपी छात्र को जेल भेज दिया।सीओ सिटी रामवीर सिंह के मुताबिक, बीआईईटी के कुलसचिव डा. विमल किशोर ने तहरीर के जरिए बताया था कि 30 दिसंबर 2024 को एकेडमिक ब्लॉक में बनी लैब के चैनल का ताला तोड़कर 12 लैपटाप समेत चार्जर चोरी कर लिए गए। सुराग लगाने पर बीआईईटी के भीतर से किसी का हाथ होने की बात सामने आई। कुछ दिन पहले पुलिस को मालूम चला कि एक छात्र कई लैपटाप बेहद सस्ते दाम में बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस को लखनऊ के गोमती नगर, विनय खंड निवासी बीटेक (द्वितीय वर्ष) छात्र प्रशांत का पता लगा।रविवार रात पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी छात्र को 12 लैपटाप समेत अन्य डिवाइस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि 65 हजार रुपये फीस बकाया थी। इस वजह से उसने लैब से चोरी की। हालांकि, छह माह बाद इसे बेचने की वजह वह नहीं बता सका। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस टीम में नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी, विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *