संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:36 AM IST

टियाली में दुकान से पॉलीथीन जब्त करने के निर्देश देते एसडीएम।

{“_id”:”6840a73a50073d6930010ed6″,”slug”:”banned-polythene-seized-from-shops-kasganj-news-c-175-1-kas1002-132792-2025-06-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:36 AM IST
टियाली में दुकान से पॉलीथीन जब्त करने के निर्देश देते एसडीएम।
पटियाली। पर्यावरण दिवस से पहले बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन ने एसडीएम के नेतृत्व में कस्बा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान 8 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम प्रदीप कुमार विमल के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस बल के साथ नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचकर दुकानों पर मिली प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की। इस दौरान अतिक्रमण भी हटवाने के साथ ही जुर्माना भी लगाया। प्रभारी अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि आठ किलो प्रतिबंधितपॉलिथीन जब्त की गई। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों परक तीन हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया।