
1 of 5
प्रेमी हर्षित के साथ दानिया
– फोटो : अमर उजाला

2 of 5
दानिया
– फोटो : वीडियो ग्रैब
दानिया ने सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई। वह कहती है कि प्रेमनगर थाना इंचार्ज को निर्देश दें कि हर्षित के परिवार पर दबाव न बनाएं। हमने शादी कर ली है और खुश हैं। हमें परेशान न किया जाए। वह एसएसपी से गुहार लगाकर कहती है कि पुलिस केस वापस लिया जाए।

3 of 5
हर्षित और दानिया खान
– फोटो : वीडियो ग्रैब
दानिया ने अपने पिता पर ट्रोल और परेशान करने का आरोप लगाया। उसने कहा, पापा मेरी मानसिक स्थिति के वीडियो न डालें। मैं तीन साल पहले बीमार थी। यह बीती बात है। अब बिल्कुल फिट और फाइन हूं। मैं अपनी मर्जी से जहां भी हूं, बहुत खुश हूं। आप इस तरह के वीडियो डालकर ट्रोल न कराएं। आप लोग चाहते हैं कि मैं हर्षित यादव को छोड़ दूं तो मैं बिल्कुल नहीं छोडूंगी।

4 of 5
दानिया खान
– फोटो : वीडियो ग्रैब
इस मामले में प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दानिया के अपहरण की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। अगर वह लोग बालिग़ हैं तो उन्हें पुलिस या कोर्ट के सामने पेश होना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। कोर्ट में उनके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

5 of 5
दानिया खान
– फोटो : वीडियो ग्रैब
प्रेमनगर निवासी दनिया खान (20) पांच फरवरी को रात आठ बजे घर से चली गई थीं। परिवार वालों ने काफी तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं लगा। पिता ने प्रेमनगर थाने में छह फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसमें सुभाष नगर के हर्षित यादव और अन्य को नामजद किया गया था। अब दानिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।