{“_id”:”67bcde5579a41e4c6706acbd”,”slug”:”jal-sansthan-also-ready-tankers-will-run-in-april-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-501204-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: जल संस्थान भी तैयार, अप्रैल में दौड़ेंगे टैंकर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। संभावना थी कि इस साल अमृत योजना का काम पूरा हो जाएगा और लोगों को गर्मी में पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन, जल निगम ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब जल संस्थान के अधिकारियों ने 1 अप्रैल से पहले की तरह पानी के टैंकर दौड़ाने का फैसला लिया। टैंकर पांच महीने तक जलापूर्ति करेंगे। इसका रूट प्लान भी तैयार है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रदीप जादौन ने बताया कि महानगर के प्रत्येक लार्ड में पानी पहुंचाने की रणनीति बना ली गई है। इस पूरी व्यवस्था पर 3.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस धनराशि से एक लाख लोगों तक टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन 2.5 एमएलडी पानी की आवश्यकता होगी। इसकी डिमांड भी भेजी जा चुकी है। एक अप्रैल से जल संस्थान के टैंकर करीब 93,000 चक्कर लगाएंगे। उनका प्रयास है कि कुछ टैंकरों को रिजर्व में रखा जाए ताकि कहीं कोई समस्या आए तो निपटा जा सके।