एक से चार जुलाई तक मथुरा में आयोजित 27वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात पदक अपने नाम किए हैं। शहर के बीसलपुर रोड स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में एक चैंपियन ऑफ चैंपियंस टाइटल, तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते। साथ ही, 16 शूटरों ने स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी किया।
Trending Videos
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वृंदा महाजन ने 394/400 के स्कोर के साथ दो स्वर्ण पदक जीते और चैंपियन ऑफ चैंपियंस मुकाबले में 204.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विधि गुप्ता ने 381/400 के स्कोर के साथ दो कांस्य पदक जीते।
पुष्पेंद्र कुमार ने मास्टर पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत रजत पदक जीता। टीम इवेंट में शिवांकर गंगवार और उनकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला टीम इवेंट में अनामिका चौधरी, विधि गुप्ता और वृंदा महाजन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। कोच गौरव कुमार शर्मा, ओम गुप्ता और सविता यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।