Barnhal beats Wade Breakers by 60 runs

मैच से पहले खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा और सचिव बीडी शुक्ला। स्रो

मैनपुरी। शहर के समीपवर्ती गांव नगला जुला स्थित श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय के खेल मैदान पर गौरव चौहान मेमोरियल प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। रविवार को खेले गए मैच में बरनाहल ने वैड ब्रेकर्स को 60 रनों से हराया।

Trending Videos

बरनाहल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए। बल्लेबाज पीयूषम ने नाबाद 32, अक्षय ने 21 और पंकज ने 19 रन बनाए। वैड ब्रेकर्स के गेंदबाज सचिन ने 3, रिषी, यश और सत्यम ने 1-1 विकेट लिए।

जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैड ब्रेकर्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में महज 70 रन ही बना सकी। रिषी ने 30 और राघव ने 11 रन बनाए। बरनाहल के पंकज ने 3, मनीष और अमित ने 2-2 विकेट झटके।

मैच से पहले मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मिश्रा और सचिव बीडी शुक्ला ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। बरनाहल के पंकज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनमोहन ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग गौरव राठौर और अंकित चौहान ने, स्कोरिंग शिखर राजावत ने, कमेंट्री रज्जन चौहान ने की। मैच के दौरान नीरज चौहान, मनोज राठौर, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *