अमर उजाला ब्यूरो
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। डिमरौनी प्लेज पार्क संपर्क मार्ग के बनने से पहले ही लोक निर्माण विभाग ने 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। दो माह पहले ही इस कार्य को मंजूरी मिली थी। अभी तक मौके पर निर्माण सामग्री तक नहीं भेजी गई जबकि भुगतान कर दिया गया। स्थानीय लोग गड्ढेयुक्त सड़क पर ही चलने को मजबूर हैं। इस मामले में अधिकारी कुछ भी बताने से पल्ला झाड़ रहे हैं।
बराठा गांव के पास स्थित डिमरौनी संपर्क मार्ग के लिए सरकार ने 29 जनवरी को 782.57 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। प्रथम किस्त के तौर पर सरकार ने 50 फीसदी धनराशि के तौर पर 391 लाख रुपये जारी भी कर दिए। तीन माह पहले बजट जारी होने के बावजूद यहां काम अब तक आरंभ नहीं कराया गया। इसके पहले, पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने 1,12,81,538 रुपये का भुगतान कर दिया। मौके पर सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं।
सहायक अभियंता ने झाड़ा पल्ला
सहायक अभियंता संदीप शर्मा का कहना है कि कई मदों में पहले भुगतान का प्रावधान है। हालांकि वह पहले हुए भुगतान के बारे में अधिक नहीं बता सके।