न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 07 Aug 2024 11:41 PM IST

Banda News: दो माह के लंबित एरियर भुगतान के एवज में शिक्षक से 25 हजार रुपये घूस लेते बीईओ को गिरफ्तार किया गया है।

 


BEO arrested while taking a bribe of Rs 25,000 from a teacher

आरोपी बीईओ रविंद्र कुमार वर्मा
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


एरियर भुगतान के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते नरैनी के खंड शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे नरैनी कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कंपोजिट विद्यालय बसरेही में तैनात शिक्षक देशबंधु रूपौलिहा का दो माह के एरियर भुगतान का मामला शिक्षा विभाग में लंबित है।

Trending Videos

इसी मामले को सुलझाने के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रविंद्र कुमार ने उनसे 25 हजार रुपये मांगे थे। रुपये लेने के लिए बुधवार की शाम देशबंधु को बुलवाया। इससे पहले शिक्षक ने झांसी में भ्रष्टाचार निवारण टीम को फोन पर सूचना दे दी थी। सीओ अतुल कुमार की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम दो वाहनों से पहुंची और चौराहे पर खड़ी थी। शिक्षक ने बीईओ रविंद्र कुमार को जैसे ही रुपये दिए, उसी समय टीम उन्हें पकड़ लिया। बताया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पहले से भी कई आरोप हैं। कोतवाली में कागजी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *