

{“_id”:”67f18ff15c7743bab80efcfa”,”slug”:”bharat-gaurav-train-will-conduct-jyotirlinga-yatra-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-527861-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: भारत गौरव ट्रेन कराएगी ज्योतिर्लिंग यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगी। यात्रा का 11 रात और 12 दिन का पैकेज है। यात्रा के दरम्यान डीलक्स होटलों के एसी कमरों रात्रि का विश्राम की व्यवस्था रहेगी। नाश्ते व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। एसी बसों से स्थानीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। किराया श्रेणी के हिसाब से लिया जाएगा। यात्रा 11 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगी। झांसी से भी ट्रेन में सवार होने की व्यवस्था रहेगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि किराये का भुगतान मासिक किस्तों में भी किया जा सकता है। आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। ब्यूरो