Today News in Hindi: वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसे देखते हुए कमिश्नरेट की पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंगलवार की शाम ही तीन जोन के थानों की पुलिस ने पैदल गश्त की और आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

Trending Videos

मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों की निगरानी पुलिस के स्तर से बढ़ाई गई है। ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। उधर, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया सेल चौबीसों घंटे सक्रिय रह कर काम कर रही है। 

रेलवे का लोहा बरामदगी के मामले में दोषी को पांच साल की कैद

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उतर रेलवे) अभिनय जैन की कोर्ट ने रेलवे के लोहा की बरामदगी के मामले में अभियुक्त अनिल कुमार गुप्ता को दोषी पाया है। अदालत ने अभियुक्त को पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही, 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। 

अभियोजन के अनुसार, 10 नवंबर 2008 को पुलिस ने पुलिस लाइन चौराहे से लेडीज क्लब रोड के मोड़ पर कबाड़ की एक दुकान में छापा मारा था। पुलिस ने देखा कि कबाड़ का दुकानदार भारी मात्रा में रेलवे का लोहा इकट्ठा कर रखा था। उसके पास लोहे से संबंधित कोई कागज नहीं था। वह रेलवे का लोहा बेचने की फिराक में था। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *